ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,द हंस फाउंडेशन की टीम ने राजकीय उच्च माध्यमिक पाठशाला मांगल में मधुमेह रोग के प्रति बच्चों को जागरूक किया। इस कार्यक्रम में चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर श्वेता गुलरिया और सामाजिक सुरक्षा अधिकारी महेंद्र सिंह ने बच्चों को मधुमेह रोग के लक्षण,इसके कारण और उससे बचाव के तरीकों के बारे में विस्तार से बताया।
डॉक्टर श्वेता गुलरिया ने बताया कि मधुमेह रोग एक ऐसी बीमारी है जो हमारे शरीर में इंसुलिन की कमी के कारण होती है। उन्होंने बच्चों को मधुमेह रोग के लक्षणों के बारे में बताया,जैसे कि अधिक प्यास लगना,अधिक भूख लगना,थकान महसूस करना और घावों का धीरे-धीरे ठीक होना। महेंद्र सिंह ने बच्चों को मधुमेह रोग से बचाव के तरीकों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि नियमित व्यायाम,संतुलित आहार और तनाव से बचने से मधुमेह रोग को रोका जा सकता है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार ने द हंस फाउंडेशन की टीम को धन्यवाद कर कहा कि भविष्य में भी बीमारियों के बारे में बच्चों को अवगत कराते रहें।