ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- नालागढ़-शिमला रोड की बदहाल स्थिति में सुधार की मांग को लेकर छियाछी के युवा आजाद क्लब ने मुख्य संसदीय सचिव और अर्की के विधायक संजय अवस्थी को एक ज्ञापन सौंपा है। क्लब के प्रधान सतीश कुमार (विक्की) ने बताया कि मटूली, छियाछी, दिग्गल और आसपास की पंचायतों में यह सड़क पिछले बीस वर्षों से मरम्मत की प्रतीक्षा कर रही है, जिससे स्थानीय निवासियों को यात्रा में भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।
सतीश कुमार ने बताया कि पीडब्ल्यूडी विभाग को सड़क की खराब हालत की जानकारी कई बार दी गई है, परंतु अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने कहा कि विधायक अवस्थी के माध्यम से क्लब ने अपील की है कि महादेव-मटूली-छियाछी से दिग्गल तक की इस सड़क की मरम्मत का कार्य शीघ्र आरंभ किया जाए। उन्होंने कहा कि सड़क की स्थिति इतनी दयनीय है कि बरसात के मौसम में यहां से गुजरना बेहद चुनौतीपूर्ण हो जाता है।
ज्ञापन में यह भी अनुरोध किया गया है कि सड़क पर मौजूद गड्ढों को भरने के बाद उच्च गुणवत्ता की तारकोल बिछाई जाए, जिससे राजधानी शिमला तक की यात्रा सुगम हो सके। क्लब के उप प्रधान किशोर, सचिव लालचंद (लक्की) और अन्य सदस्यों ने इस कार्य के शीघ्र समाधान की उम्मीद जताई है। सतीश कुमार ने बताया कि विधायक अवस्थी ने क्लब को आश्वासन दिया है कि सड़क की मरम्मत का कार्य प्राथमिकता से किया जाएगा, ताकि आमजन को राहत मिल सके।