ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमण्डल अर्की के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक पाठशाला दानोघाट के तत्वावधान में संकुल स्तरीय बाल मेले का आयोजन किया गया, जिसमें पांच विद्यालयों दानोंघाट,कज़ियारा, कून,गाहदा और नेरी-प्लाटा के विद्यार्थियों ने अपने हुनर का शानदार प्रदर्शन किया।

इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बीडीसी सदस्य कांता वर्मा रहीं, जबकि अध्यक्षता मुख्याध्यापिका जयमाला ने की। उन्होंने बताया कि इस बाल मेले में बच्चों ने फैन्सी ड्रेस, चित्रकला, एकल नृत्य, थैला दौड़ और क्विज जैसी प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।

फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में राजकीय प्राथमिक पाठशाला दानोघाट के यमन वदन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। चित्रकला में राजकीय प्राथमिक पाठशाला गाहदा के अर्पित ने बाजी मारी। एकल नृत्य में दानोघाट की भूमिका ने प्रथम स्थान हासिल किया, वहीं लड़कों की एकल नृत्य में दानोघाट के भोपेश और दिवांश अव्वल रहे। थैला दौड़ प्रतियोगिता में दानोघाट के जतिन ने अपनी तेज रफ्तार से पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि क्विज प्रतियोगिता में नेरी-प्लाटा के दीपक और ईशांत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान पाया।
मुख्याध्यापिका जयमाला ने बताया कि यह कार्यक्रम शिक्षकों मधुबाला, नीलमा, सुरेन्द्र कुमार, मंजू, पंकज, कमलेश कुमारी, स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों और अभिभावकों के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।




