ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमंडल अर्की के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक पाठशाला बथालंग में बाल मेले का आयोजन बड़े उत्साह और उल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर बयालंग केंद्र की मुख्याध्यापिका दुर्गेश बिष्ट ने दीप प्रज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया। मेले में बयालंग क्लस्टर के आठ विद्यालयों के बच्चों ने भाग लेकर अपनी कलात्मक और सांस्कृतिक प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

बाल मेले में ड्राइंग, पेंटिंग, फैंसी ड्रेस, एकल गायन, एकल नृत्य, समूह गायन और क्विज जैसी प्रतियोगिताओं के साथ-साथ फन गेम्स में कुर्सी दौड़ और चम्मच दौड़ जैसी गतिविधियाँ भी आयोजित की गईं, जिनमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया, जिससे उनका मनोबल बढ़ा और नई ऊर्जा का संचार हुआ।

इस आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षकों दिनेश कुमार, रेखा शर्मा, घनश्याम कश्यप, नीलम कौशल, उपासना गुप्ता, नीलम वर्मा, राजू वर्मा, भरत वर्मा, लीलादत्त, महेंद्र शर्मा और विद्यालय की पूरी टीम का विशेष योगदान रहा।




