ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट सब उपमंडल के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई व रेड रिबन क्लब द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन कर रही है।इस शिविर का आयोजन 3 दिसंबर 2021 को किया जा रहा है।इस ब्लड डोनेशन आयोजन में रेड क्रॉस सोलन से ब्लड बैंक की टीम शिरकत कर रही है।महाविद्यालय के प्राचार्य जनेश कपूर ने समस्त रक्तदान वीरों से आग्रह किया है कि वे 03 दिसंबर 2021 को 10 बजे पूर्वाह्न से 4 बजे सांय तक अधिक से अधिक संख्या में इस रक्तदान शिविर में रक्तदान कर,पुण्य के भागीदार बनें।