ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,दशहरा उत्सव समिति व ग्राम पंचायत दाड़लाघाट के संयुक्त तत्वावधान में इस वर्ष दशहरा उत्सव को तीन दिवसीय आयोजन में परिवर्तित किया गया है,जो पहले दो दिवसीय होता था। यह आयोजन 11 अक्टूबर से शुरू होगा और 13 अक्टूबर तक चलेगा। मेला कमेटी प्रधान राजेश गुप्ता व पंचायत प्रधान बंसी राम भाटिया ने बताया कि दशहरा पर्व का मुख्य आकर्षण विभिन्न स्कूली बच्चों की सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं,कबड्डी,वॉलीबॉल और रस्साकस्सी प्रतियोगिताएं,रावण दहन,आकर्षक झांकियां और प्रसिद्ध गायक कलाकार दिलीप सिरमौरी और स्थानीय कलाकारों की ओर से रंगारंग कार्यक्रमों द्वारा मनोरंजन रहेगा।
दशहरा उत्सव समिति अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने बताया कि 11 अक्टूबर को स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोकनृत्य,समूह गान,एकल गीत,प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं,कबड्डी,वॉलीबॉल और रस्साकस्सी प्रतियोगिताएं होगी,12 अक्टूबर को फाइनल कबड्डी और वॉलीबॉल प्रतियोगिताए,रावण दहन,रामलीला क्लब दाड़ला और यूथ फार्मर क्लब स्यार द्वारा आकर्षक झांकियां,छोटे बच्चों के लिए विशेष प्रतियोगिताएं कुर्सी दौड़,आटा फूंक पैसा चूक,मेंढक रेस,जलेबी रेस,आंख बांध घड़ा फोड़ प्रतियोगिता और निशानेबाजी प्रतियोगिता रहेगी। राजेश गुप्ता ने बताया कि रविवार 13 अक्टूबर को रात्रि सांस्कृतिक संध्या में प्रसिद्ध गायक कलाकार दिलीप सिरमौरी और स्थानीय कलाकार मास्टर किशोर,मुकेश,दीक्षा शर्मा,आयुष व अग्रिमा शर्मा की जोड़ी अपनी आवाज के जादू से लोगों का मनोरंजन करेंगे। मेला कमेटी प्रधान राजेश गुप्ता ने कहा की मेले समाज में आपसी मेलजोल बढ़ाते हैं जब हम सभी मिलजुल कर काम करेंगे,तब हमारा समाज अधिक सुंदर व आकर्षक बनेगा। उन्होंने बताया कि दशहरा उत्सव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यह आयोजन दाड़लाघाट के लोगों के लिए एक अद्वितीय अवसर होगा जिसमें वे अपनी संस्कृति और प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे और बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न भी मना सकेंगे।