राहू गांव में एक दिवसीय मेले का आयोजन, खेल प्रतियोगिताओं में बच्चों और युवाओं ने दिखाया उत्साह

ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमंडल अर्की की ग्राम पंचायत रोहांज-जलाना के राहू गांव स्थित भीम सिंह मैमोरियल खेल मैदान में एक दिवसीय खेल मेले का आयोजन उत्साह और हर्षोल्लास के साथ किया गया।

इस मेले में बच्चों, महिलाओं, पुरुषों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। बीडीसी सदस्या गीता देवी ने मेले का शुभारंभ किया और खेल मैदान के विकास के लिए बीडीसी निधि से 50,000 रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों का विकास अत्यंत महत्वपूर्ण है और इससे बच्चों और युवाओं को शारीरिक और मानसिक रूप से सशक्त बनाया जा सकता है। उन्होंने आयोजकों को बधाई देते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजनों का समर्थन करने का वायदा किया।

मेले की विभिन्न प्रतियोगिताओं में बच्चों की वालीबॉल प्रतियोगिता में राहू ए टीम ने राहू बी टीम को हराया, जबकि बॉयज सीनियर वर्ग में भी राहू ए टीम ने राहू बी टीम को मात दी। महिलाओं के लिए विशेष रूप से रस्साकसी और सुई-धागा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

अन्य आकर्षक खेलों में गुब्बारा फोड़, जलेबी रेस, 100 मीटर और 1 किलोमीटर दौड़, वरिष्ठ नागरिकों की वॉक रेस, म्यूजिकल चेयर और मटका फोड़ जैसी गतिविधियाँ शामिल थीं। 10 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों के लिए सुलेख और निबंध लेखन प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं, जिनके विषय ‘खेल-कूद का महत्व’, ‘प्रकृति और विकास’ तथा ‘बुराई पर अच्छाई की जीत (दशहरा)’ रहे।

समापन समारोह में पंचायत प्रधान सुनीता गर्ग मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुईं, जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया और शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्रधान ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम गांव की एकता और समृद्धि को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक और सामाजिक विकास के लिए भी अत्यंत आवश्यक हैं। प्रधान ने आयोजन समिति को 5,100 रुपये की सहायता राशि दी और भविष्य में खेल मैदान के विकास के लिए पंचायत की ओर से योगदान करने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर पंचायत उप प्रधान जोगेंद्र कौशल, मेहरचंद कौशल, संतराम पाल, गोपाल सिंह, ईश्वर सिंह, नरेंद्र, महेंद्र शर्मा, जगदीश पाल, देवेंद्र कौशल, मनोहर लाल, ज्ञान सिंह, रमेश कुमार, तिलकराज, हेमराज, अजय सिंह, किशोरीलाल, धीरज कुमार, राकेश कुमार, विनय,उमेश,खेमराज, योगराज, उदय सिंह, यशपाल दीपक, नरेश और कमल सहित समस्त ग्रामवासी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page