ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,सब उपमंडल दाड़लाघाट के लोगों को जल्द स्मार्ट मीटर की सुविधा मिलने वाली है। डिजिटल मीटर के बाद अब स्मार्ट मीटर लगने से लोगों के लिए बिजली का उपयोग और आसान हो जाएगा। अभी तक ऑनलाइन और ऑफलाइन बिजली खपत के अनुसार लोग बिल भर रहे हैं,लेकिन अब लोग खुद मोबाइल से बिजली रिचार्ज कर सकेंगे। यानी लोगों को प्रीपेड और पोस्टपेड की सुविधा आने वाले समय मे मिलेगी। आप अपनी खपत के अनुसार बिजली रिचार्ज कर सकेंगे।
विद्युत बोर्ड ने उपमंडल दाड़लाघाट में सोमवार से स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी। पहला मीटर विद्युत उपमंडल दाड़लाघाट के कार्यालय में लगाया गया। इन मीटरों के लगने से विभाग का काफी समय बचेगा और कई अन्य दिक्कतों से निजात मिलेगी।
हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड अर्की के अधिशासी अभियंता देवेंद्र कौंडल ने बताया कि सोमवार से दाड़लाघाट में स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू हो गया है। स्मार्ट मीटर लगने से बिजली बोर्ड का कार्य बोझ घटेगा। बिजली की मॉनिटरिंग आसान होने के साथ-साथ बिजली चोरी पर भी अंकुश लगेगा। बोर्ड द्वारा दाड़लाघाट उपमंडल में 17 हजार स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस मौके पर सहायक अभियंता सचिन आर्य,कनिष्ठ अभियंता हितेश गौतम सहित अन्य मौजूद रहे।