ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,दाड़लाघाट सब उपमंडल सुधार सभा ने बीएसएनएल के उपभोक्ताओं की लंबित शिकायतों के समाधान के लिए आग्रह किया है। कई उपभोक्ताओं ने सोलन एरिया के एमडी से गुहार लगाई है,लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
सुधार सभा महासचिव प्रेम केशव ने बताया कि गांव बागा निवासी पार्वती केशव का मामला भी लंबित है। उन्होंने अपनी सिक्योरिटी रिफंड करने के लिए कई बार गुहार लगाई है,लेकिन बीएसएनएल कार्यालय से केवल आश्वासन मिला है। सुधार सभा ने बीएसएनएल से आग्रह किया है कि उपभोक्ताओं की शिकायतों का तुरंत समाधान किया जाए,लंबित मामलों की जांच कर कार्रवाई की जाए,उपभोक्ताओं को उनकी सिक्योरिटी रिफंड करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। सुधार सभा ने बीएसएनएल से उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान करने की अपील की है। उधर,बीएसएनएल सोलन के चीफ एकाउंट अधिकारी का कहना है कि जल्द ही समस्या बारे समाधान कर दिया जाएगा।