ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट पुलिस थाना दाड़लाघाट के अंतर्गत एक तेज रफ्तार व गलत दिशा में गाड़ी चलाते अन्य गाड़ी को टक्कर मारने का मामला दर्ज हुआ है।मिली जानकारी के अनुसार गंगा सिंह दंगल पुत्र स्वर्गीय नंतीराम गांव थाड़ा,डा किन्नू,तहसील रामपुर,जिला शिमला का बयान धारा 154 सीआरपीसी पर दर्ज हुआ कि वह अपने परिवार सहित अपनी सैंट्रो कार नंबर एचपी-03-सी-0274 द्वारा ज्युरी बडाल से दियोटसिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर जा रहे थे।जब वह अपनी कार चलाता हुआ बाघल होटल से थोड़ा आगे पहुंचा तो सामने दाड़लाघाट की तरफ से एक स्कॉर्पियो गाड़ी नंबर एचपी-55ए- 0026 का चालक तेज रफ्तार व गलत दिशा से आया और उसकी गाड़ी को उसने ड्राइवर की साइड टक्कर मार दी।टक्कर मारकर उसकी गाड़ी का काफी नुकसान कर स्कॉर्पियो कार चालक मौका से भाग गया।जिस पर पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट 187 के तहत आईपीसी की धारा 279 के अधीन मामला दर्ज कर लिया है।डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।