ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मांझू में शुक्रवार को प्रधानाचार्य पवन कुमार की अध्यक्षता में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नागरिक अस्पताल से आए विजय शांडिल ने एचआईवी/एड्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में दसवीं से बारहवीं कक्षा के छात्रों ने भाग लिया।
विजय शांडिल ने एचआईवी संक्रमण के चार प्रमुख कारणों पर प्रकाश डाला और छात्रों को इस घातक रोग से बचने के उपाय भी बताए। इसके बाद, उन्होंने छात्रों को एचआईवी से बचाव के लिए शपथ दिलाई। प्रधानाचार्य पवन कुमार ने अपने वक्तव्य में छात्रों को शरीर पर टैटू न बनाने की सलाह दी, क्योंकि इससे संक्रमण का खतरा हो सकता है।
इस कार्यक्रम में ज्योतिका कौशल, उमा महेश्वर, कपिल भारद्वाज, और प्रभा सहित अन्य अध्यापक भी उपस्थित रहे, जिन्होंने छात्रों को इस विषय पर जागरूक किया और उन्हें स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की प्रेरणा दी।