ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,हिमाचल पर्यटन विकास निगम की बाघल होटल दाड़ला इकाई की बैठक होटल बाघल में हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष हुक्म राम ने की। बैठक में बाघल होटल दाड़ला इकाई के त्रिवर्षीय चुनाव हुए। इसमें प्रधान गोपाल हरनोट को चुना गया।
इसके अलावा उपप्रधान मेहर चंद,सचिव दीपक ठाकुर,कोषाध्यक्ष करन ठाकुर,प्रचारक सचिव आशीष भारती,प्रेस सचिव चमन लाल,सलाहकार लेखराम ठाकुर को चुना गया। कार्यकारणी सदस्यों में नेकराम,रत्नी देवी,बलि राम,गोपाल ठाकुर,ओगेश ठाकुर व जसवंत कौर को कार्यकारणी में शामिल किया।