ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज:- महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड हुमायूंपुर पंजाब की ओर ओर से अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन प्राइवेट आईटीआई दाड़लाघाट में 8 जुलाई को आईटीआई परिसर में कैंपस साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा।

जानकारी देते हुए कैंपस प्लेसमेंट इंचार्ज विनोद वर्मा ने बताया कि साक्षात्कार में जमा दो व आईटीआई के ट्रेड्स महिला उम्मीदवार सीओपीए,स्टेनो,मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल ट्रेड,ओर पुरुष उम्मीदवार में सभी मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल ट्रेड के अभ्यर्थी उपस्थित हो सकते हैंं। उन्होंने बताया कि प्राइवेट आईटीआई दाड़लाघाट में 8 जुलाई को प्रातः 10:00 बजे अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा व पर्सनल इंटरव्यू के तहत गुजरना होगा। कैंपस प्लेसमेंट इंचार्ज विनोद वर्मा ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण पत्र,आधार कार्ड,फ़ोटो मेट्रिक,जमा दो एवं आईटीआई पास प्रमाण पत्र की छायाप्रति व फोटो सहित साक्षात्कार में उपस्थित हो सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु कैंपस प्लेसमैंट इंचार्ज से 9218506816 पर संपर्क किया जा सकता है।





