ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़,दाड़लाघाट अर्की से अपने घर कंधर को जाते हुए पंचायत कांग्रेस कमेटी दाड़लाघाट द्वारा आयोजित एक सूक्ष्म कार्यक्रम में कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक संजय अवस्थी का जोरदार स्वागत किया गया।कार्यकर्ताओं ने उनके पक्ष में जमकर नारेबाजी करते हुए आतिशबाजी की।एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीतने की बधाई दी।सूक्ष्म कार्यक्रम में विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि उन्हें विधानसभा भेजने में हर वर्ग का सहयोग रहा है।क्षेत्र की जनता ने उन्हें भारी मतों से विजय बनाने का जो कार्य किया है।वह उसके सदैव ऋणी रहेंगे।उन्होंने कहा कि प्रचार-प्रसार के दौरान उन्होंने जो वादे किए उन्हें वे जरूर पूरा करेंगे।उन्होंने कहा कि वह जनता के बीच रहकर उनके सुख-दुख में साथ देंगे।अब किसी भी समाज के उत्पीड़न को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।उन्होंने लोगों से पंचायत की विभिन्न समस्याओं के बारे में जानकारी ली तथा इनके जल्द से जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया।पंचायत कांग्रेस कमेटी दाड़लाघाट के प्रधान लाला शंकर ने विधायक संजय अवस्थी का फूलमाला पहनाकर स्वागत करते हुये कहा कि क्षेत्र को एक अच्छा विधायक मिला है।जो निश्चित ही क्षेत्र के विकास में सक्रिय भूमिका निभाएगा।स्वागत करने वालों में पूर्व बीडीसी उपाध्यक्ष जगदीश ठाकुर,पूर्व उप प्रधान राजेश गुप्ता,पंचायत कांग्रेस कमेटी के उप प्रधान मोहन सिंह ठाकुर,पंचायत सदस्य ललित गौतम,उमेश कुमार,निमचन्द,पिंकी,शारदा देवी,अनुराधा,पूर्व प्रधान पारनु विद्यासागर,हीरालाल,मनीराम,सोहनलाल ठाकुर,पवन,जयसिंह,कमलेश, दीपक,मनोज गौतम,अनिल गुप्ता,प्यारेलाल,अमर,हेतराम,बाबूरा,चुनीलाल,तिलक स्यार आदि उपस्थित थे।इसके बाद नवनिर्वाचित विधायक संजय अवस्थी का पंचायत सन्याडी मोड़,नवगांव,कैंची मोड़,शालूघाट,बागा करोग,कंधर आदि पंचायतों में फूल मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।