एसडीटीओ दफ्तर दाड़लाघाट में श्रम अधिकारी सोलन पृत्वी सिंह वर्मा ने ई श्रम पोर्टल में पंजीकरण के बारे में दी जानकारी।

दैनिक हिमाचल न्यूज़,ब्यूरो:-दाड़लाघाट जिला सोलन ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर्स यूनियन कार्यालय दाड़लाघाट में क्षेत्र के टैक्सी आपरेटर्स,ट्रक चालक व दाड़लाघाट की समस्त ट्रक आपरेटर्स यूनियनों व अम्बुजा प्रबंधन के सदस्यों को श्रम अधिकारी सोलन पृत्वी सिंह वर्मा ने ई-श्रम पोर्टल में पंजीकरण के बारे में जानकारी दी।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने असंगठित क्षेत्र में कार्य कर रहे कामगारों की सामाजिक सुरक्षा के तहत पोर्टल लांच किया है।उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी सभी योजनाओं का लाभ ई-श्रम पोर्टल में पंजीकरण करने पर सभी कामगारों को मिलेगा।मनरेगा,प्रवासी कामगार,ट्रक चालक,क्लीनर,टैक्सी चालक आपरेटर्स,आटो रिक्शा चालक,रेहड़ी-फड़ी वाले,घरेलू कामगार,छोटे दुकानदार,दुकान में कार्य कर रहे कामगार,मछुआरे,आशा वर्कर्स,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आदि योजना के लिए पात्र हैं।पंजीकरण उन कामगारों का होगा,जिनका ईपीएफ व ईएसआई न कटता हो और वे आयकर न देता हो तथा आयु 18 से 59 वर्ष हो।ऐसे सभी लोग लोकमित्र केंद्र में निशुल्क योजना का लाभ उठाने के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण के दौरान आवेदक को आधार कार्ड दिखाना होगा।योजना के तहत दो लाख रुपये का बीमा कवर मिलेगा।आपातकाल व राष्ट्रीय महामारी में ई-श्रम कार्ड धारक को हर संभव सहायता मिलेगी।यदि किसी की दुर्घटना में मृत्यु होती है तो दो लाख और आंशिक रूप से दिव्यांग हों तो एक लाख रुपये मिलेंगे।इस दौरान दाड़लाघाट में लगभग 80 लोगों ने ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण करवाया है। उन्होंने सभी पात्र कामगार से योजना का लाभ उठाने के लिए पोर्टल पर पंजीकरण करवाने की अपील की है।इस अवसर पर श्रम अधिकारी सोलन पृत्वी सिंह वर्मा,लेबर इंस्पेक्टर सोलन संतराम वर्मा,मोहन चौहान,एसडीटीओ के प्रधान जय देव कौंडल,कोषाध्यक्ष राम कृष्ण बंसल,ऋषि देव शर्मा,एचआर प्रबंधक अम्बुजा अमन कंवर,सहायक प्रबंधक देवेन्द्र कुमार,चमन,व्यापार मंडल दाड़ला के उपप्रधान हेमराज,भरत गौतम,संजय ठाकुर,नरेश शर्मा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page