दैनिक हिमाचल न्यूज़,ब्यूरो:-दाड़लाघाट ग्राम पंचायत नवगांव के गांव डौंरु की जय मां जालपा सुधार समिति की बैठक समिति के उपप्रधान कृष्ण देव की अध्यक्षता में हुई।बैठक में समिति के चुनाव करवाये गए।इस दौरान पुरानी कार्यकारिणी को भंग करके नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।जिसमें प्रधान रवि कुमार गौतम,उप प्रधान सतीश गौतम,सचिव सुमन प्रकाश गौतम को चुना गया।वहीं संयुक्त सचिव दिनेश कुमार गौतम,कोषाध्यक्ष संजय कुमार गौतम और गगन कुमार गौतम को प्रेस सचिव का दायित्व सौंपा गया।जबकि कार्यकारिणी सदस्यों में जगदीश चंद,नीमचंद,कृष्णदेव,पंकज कुमार,चमन लाल को सदस्य के रूप में लिया गया।नव नियुक्त प्रधान रवि कुमार गौतम ने कहा कि समिति द्वारा विकास का हर कार्य किया जाएगा और लोगों की हर संभव सहायता की जाएगी।उन्होंने समिति के सभी सदस्यों का उन्हें प्रधान का दायित्व सौंपने पर धन्यवाद व्यक्त किया गया।उन्होंने कहा कि वह सभी को साथ लेकर निष्ठा व मेहनत से कार्य करेंगे।