ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- यूथ कांग्रेस अर्की के अध्यक्ष अशोक भारद्वाज द्वारा संगठन के लिए किए जा रहे कार्यो को देखते हुए राज्य युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने उन्हें ज़िला सोलन युवा कांग्रेस का उपाध्यक्ष बनाया है ।
इस नियुक्ति को लेकर अशोक भारद्वाज ने शीर्ष नेतृत्व प्रभारी विनीत कम्बोज, सह प्रभारी योगेश हांडा, हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष निगम भंडारी, अर्की के विधायक एवं सीपीएस संजय अवस्थी, ब्लॉक अध्यक्ष सतीश कश्यप,राज्य कार्यकारी अध्यक्ष यदोपति ठाकुर, उपाध्यक्ष एवं शिमला लोकसभा प्रभारी अखिल अग्निहोत्री,उपाध्यक्ष व प्रभारी सोलन राहुल चौहान, ज़िला युवा अध्यक्ष अमित ठाकुर, राज्य महासचिव भीम सिंह ठाकुर, राज्य सचिव शशिकांत एवं समस्त कार्यकर्ताओं का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया है । उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो मुझे जिम्मेदारी दी है उस पर खरा उतरने का प्रयास करूँगा एवं संगठन एवं पार्टी कि मज़बूती के लिए कार्य करूंगा ।