ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज:- दाड़लाघाट पुलिस ने भराड़ीघाट के डिनण में एक ढाबे में छापा मारकर 326 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर इस मामले में गहनता से छानबीन कर रही है।

मामले में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार दाड़लाघाट पुलिस गश्त करते हुए शिमला मंडी मार्ग पर भराड़ीघाट के समीप मौजूद थी। इस दौरान गुप्त सूचना मिली कि भराड़ीघाट के एनएच 205 के समीप डिनण में मीनाक्षी ढाबा का संचालक अपने दुकान में चरस बेचने का धंधा करता है। पुख्ता सूचना पर पुलिस ने उस ढाबे पर छापा मारा। मौके पर ढाबे के काउंटर के रैक में 326 ग्राम चरस पकड़ी है।आरोपी की पहचान वीरेंद्र कुमार सुपुत्र विनोद कुमार निवासी डिनण (भराड़ीघाट) के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने ढाबा संचालक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।





