ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमण्डल अर्की के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मांजू में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य पवन कुमार शर्मा ने की।


इस समारोह के मुख्यातिथि विद्यालय से सेवानिवृत हुए भाषा अध्यापक चन्द्रमणी पाठक रहे जबकि इसी विद्यालय से चतुर्थ श्रेणी से सेवानिवृत्त हुई मालती देवी विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रही। वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों को सम्पूर्ण सत्र 2023-24 के तहत विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने व अव्वल आने पर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त विभिन्न गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन के लिए भी विद्यार्थियों को सम्मानित व प्रोत्साहित किया गया। विद्यालय में इस समारोह के दौरान विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक संस्कृतिक व प्रेरणादायक प्रस्तुतियां दी गई। समारोह में अभिवावकों के अलावा कई गणमान्य व स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।






