ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज: जिला शिमला के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़गी में निश्चय प्रोजेक्ट (द भारत स्काउट एंड गाइड हि०प्र०) के द्वारा चलाए गए अभियान के अन्तर्गत सभी बच्चों ने नशे के विरुद्ध जागरुक रहने,नशा निवारण हेतु कार्य और स्वस्थ जीवन शैली अपनाने की शपथ ली। सभी छात्रों को ये शपथ गाइड रिया द्वारा दिलाई गई।

इसके बाद विद्यालय में डा० निधि (मैडिकल ऑफिसर आयुर्वैदिक हैल्थ सेंटर दाड़गी ज़िला शिमला) को कांउसलर के रूप में बुलाया गया था। डा० निधि ने बच्चों को नशे के दुष्प्रभाव व नशा निवारण पर बहुत आवश्यक और विस्तृत जानकारी दी।इस अवसर पर स्काउट मास्टर कामेश्वर शर्मा तथा गाइड कैप्टन कृष्णा के अतिरिक्त अन्य अध्यापक भी मौजूद रहे।





