ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- राजकीय महाविद्यालय अर्की में राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाइयों द्वारा सात दिवसीय वार्षिक शिविर का आरंभ किया गया।

जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी एसोसिएट प्रोफेसर डॉ राजन तनवर ने बताया कि इस शिवर का उद्घाटन महाविद्यालय प्राचार्या प्रोफेसर सुनीता शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि रसायन विभाग की वरिष्ठ एसोसिएट प्रोफेसर मंजू लता रही । यह शिवर राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारियों डॉक्टर धनदेव शर्मा तथा प्रोफेसर सुमन कुमारी की देखरेख में आरंभ हो रहा है।

डॉक्टर धनदेव शर्मा द्वारा विगत वर्ष आयोजित करवाई गई विभिन्न गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। प्रोफेसर सुमन ने शिविर की विस्तृत जानकारी मुख्य अतिथि के सम्मुख रखी। इस जीवन में 70 छात्र एवं छात्रा स्वयंसेवी भाग ले रहे हैं। स्वयंसेवियों की दिनचर्या प्रातः ,6:00 बजे से आरंभ होकर सांय 10:30 बजे तक रहेगी।
कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर मंजु लता ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थियों को राष्ट्रीय सेवा योजना की गतिविधियों को अपने जीवन में उतारने का प्रयास करना चाहिए। मुख्य अतिथि प्राचार्या प्रोफेसर सुनीता शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि स्वयंसेवी इस शिविर से जो सीखेंगे उसे सामाजिक जीवन में बांटने का प्रयास करें। यह शिविर सभी सभी स्वयंसेवियों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करेगा।



