ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- ग्राम पंचायत रोहांज जलाना में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत ग्राम संगठन की सामान्य निकाय द्वारा संगठन अध्यक्ष अंजना वर्मा के अध्यक्षता में आम सभा का आयोजन किया गया।

सभा मे समूह की महिलाओं को एनआरएलएम के तहत दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना,राज स्तरीय आजीविका मिशन के तहत दी जाने वाली आर्थिक सहायता,बैंक द्वारा स्वयं सहायता समूहों को ऋणों की उप्लब्धता,समाजिक व आर्थिक समावेश, मोटे अनाजो की खेती,प्रधान मंत्री जीवन ज्योति योजना ,सुरक्षा बीमा योजना,अटल पेंशन योजना,नई पहल योजना के तहत लिंग आधारित भेदभाव व हिंसा के विरुद्ध विस्तृत जानकारी दी गई। इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय क्षेत्र समन्वयक अनिल कुमार,जे सीसी बैंक अधिकारी नरेंद्र कुमार नरेश कुमार पँचायत प्रधान सुनीता गर्ग सचिव बाबूराम वर्मा सिलाई प्रशिक्षक पुष्पा व सी आर पी रेखा एवम सरिता उपस्थित रही।




