विद्यार्थियों को कुकिंग और हाउस कीपिंग की दी जानकारी
ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंंडी अर्की में प्रधानाचार्य भूपेंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत नवीं कक्षा से बाहरवीं कक्षा तक के 50 छात्र छात्राओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
प्रशिक्षण में पर्यटन विषय की शिक्षिका रेहा शर्मा के मार्गदर्शन में होटल एकांत बाड़ीधार अर्की में कक्षा नौवीं से बाहरवीं तक के 50 विद्यार्थियों को होटल के स्टाफ सदस्यों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। होटल एकांत में जीवेश शर्मा मैनेजर और वहां के समस्त स्टाफ सदस्यों द्वारा। होटल के विभिन्न क्रियाकलापों के बारे में जानकारी प्रदान की गई। प्रधानाचार्य भूपेंद्र गुप्ता ने विद्यार्थियों के सुखद भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस प्रशिक्षण में विद्यार्थियों के साथ पर्यटन विषय की अध्यापिका रेहा शर्मा पर्यटन विषय की प्रभारी कुमारी अमिता कौशल एवं ओम प्रकाश शर्मा उक्त प्रशिक्षण संस्थान पर उपस्थित रहे।