सेवानिवृत्त शास्त्री डॉ पूर्ण चंद भार्गव रहे कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि उपस्थित
ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- अर्की मुख्यालय स्थित शहीद कैप्टन विजयंत थापर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अर्की में 7 दिवसीय एनएसएस कैंप का समापन समारोह आयोजित किया गया।

इस अवसर पर सेवानिवृत शास्त्री डाक्टर पूर्ण चंद भार्गव मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल हुए I विद्यालय की प्रधानाचार्या विमला वर्मा ने विद्यालय परिवार सहित उनका हार्दिक स्वागत किया।

कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यापक भारतेन्दु भार्गव ने मंच संचालन किया। कार्यक्रम का आगाज़ स्वागत गीत से हुआ। इस अवसर पर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ साथ योग की सुन्दर प्रस्तुति दी गई I एनएसएस प्रभारी हेमलता शर्मा ने 7 दिनों की गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की I इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने भाषण मे छात्राओं को सेवा धर्म के महत्त्व के बारे में बताया और जीवन में इन मूल्यों को अपनाने को कहा। मूल्यों का जीवन में महत्व और समाज में इनकी सार्थकता के बारे मे बताया।

