ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज :- सिविल अस्पताल अर्की में कार्यरत चीफ फार्मासिस्ट प्रमोद गुप्ता अपने लगभग 30 वर्षों के कार्यकाल के पश्चात सेवानिवृत्त हुए।

प्रमोद गुप्ता ने अपने कार्यकाल में मात्र दो ही स्थानों पर अपनी सेवाएं दी हैं जिसमें पहला स्थान जिला सिरमौर का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गिननीघाट है व दूसरा सिविल अस्पताल अर्की है। इसी अस्पताल में लगभग तीन वर्ष पूर्व चीफ फार्मासिस्ट आफिसर के पद पर इनकी प्रमोशन हुई ।


प्रमोद गुप्ता ने अस्पताल के अलावा सामाजिक क्षेत्र में भी अहम भूमिका निभाई है । अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा उनके द्वारा अपने कार्यकाल में किये गए बेहतरीन कार्यो की सराहना करते हुए उनके सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें अस्पताल के अधिकारियों व कर्मचारियों ने उन्हें विदाई दी ।







