ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज़ :- राजस्थान में विधानसभा की 200 सीटों के लिए 25 नवबंर को विधासभा चुनाव होने जा रहे है।
कांग्रेस पार्टी ने अपने युवा नेताओं को पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार अभियान में लगाया है।
राजस्थान की जहाजपुर कोटडी विधानसभा सीट पर धीरज गुर्जर कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे है।
आल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने जहाजपुर कोटडी विधानसभा में हिमाचल के युवा कांग्रेस नेता शशिकांत को चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी दी है।
गौरतलब है कि शशिकांत हिमाचल और कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भी चुनाव प्रचार कर चुके है।
कांग्रेस पार्टी ने युवा नेता की कार्यशैली और क्षमता से प्रभावित होकर उसे 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए हरियाणा में चुनाव प्रभारी बनाया है।
शशिकांत ने कहा कि वह जनसेवा के लिए समर्पित है पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी देती है वह उसे पूरी क्षमता व बेहतर तरीके से करने का प्रयास करते है। वह पिछले एक सप्ताह से राजस्थान के जहाजपुर कोटडी विधानसभा में है और कांग्रेस प्रत्याशी धीरज गुर्जर के पक्ष में हर बूथ पर जाकर चुनाव प्रचार कर रहे है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में एक बार फिर से जनता कांग्रेस के पक्ष में वोट करेगी और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार रिपीट होने जा रही है।