ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़/दाड़लाघाट
अर्की विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी संजय अवस्थी ने अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान कई गांवों का तूफानी दौरा करते हुए भाजपा सरकार के चार वर्षाे के कार्यकाल को पूरी तरह से असफल करार दिया।कांग्रेस प्रत्याशी संजय अवस्थी ने गांव बाड़ूबाड़ा मंदिर कांगरीधार,कुरुंगनु,समाना, ठेरा,पारनु,कनस्वाल,कनोह,कराडाघाट,खांगड आदि गांवों में सभाओं के माध्यम से भाजपा सरकार की नीति और नीयत पर जमकर हल्ला बोला।जनसंपर्क अभियान के दौरान युवाओं का जोश देखते ही बनता था और उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी संजय अवस्थी का फूल मालाओं से स्वागत कर उनके कंधे से कंधा मिलाकर पूर्ण समर्थन देने का विश्वास दिलाया।सभाओं में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए संजय अवस्थी ने कहा कि भाजपा ने चार वर्षाे से लोगों को केवल झूठे वायदे व जुमले सुनाकर बरगलाने का काम किया है।चुनाव से पूर्व भाजपा ने युवाओं को रोजगार देने का वायदा किया था परंतु आज अर्की ही नहीं अपितु प्रदेश व देश का युवा बेरोजगारी का दंश झेलने को मजबूर हो रहा है।युवाओं को रोजगार देना तो दूर बल्कि सरकार ने युवाओं को बेरोजगार करने का काम किया है और हाल ही में आंकड़े जारी हुए है,जिसमें बताया गया है कि नोटबंदी से 50 लाख लोगों को रोजगार से हाथ धोना पड़ा है।संजय अवस्थी ने कहा कि 2017 के चुनावी एजेंडे में भाजपा ने जो वायदे जनता से किए थे,4 सालों का कार्यकाल बीतने के बाद इस एजेंडे पर कोई काम नहीं किया गया।उन्होंने कहा कि अभी कुछ दिनों पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अर्की में 8 घोषणाएं की थी लेकिन एक भी घोषणा को केबिनेट में नहीं लाया गया।जिसका खामियाजा इस चुनाव में उन्हें भुगतना पड़ेगा।इस चुनावी तूफानी दौरें में उनके साथ वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व सेवादल के उपाध्यक्ष सुशील ठाकुर,प्रकाश करड़,तुलसीराम,विद्यासागर,जगदीश ठाकुर,हेतराम,विद्यासागर शर्मा,केशवराम,बिट्टू,हीरालाल, मनीराम,बलीराम शर्मा सहित पार्टी के सैंकड़ो कार्यकर्ता व स्थानीय लोग साथ रहे।