ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़/दाड़लाघाट
शास्त्री के 603 पदों के चयन हेतु परीक्षार्थियों ने हिमाचल प्रदेश चयन आयोग हमीरपुर से शास्त्री पद के अंतिम परिणाम शीघ्र घोषित करने की गुहार लगाई है।इन पदों के अभ्यर्थियों का कहना है की शास्त्री पद पोस्ट कोड 813 के 603 पद भरने के लिए जून 2020 में आवेदन लिए गए थे जिसकी लिखित परीक्षा 20 दिसंबर 2020 को हुई थी तथा परिणाम 6 मई 2021 को निकाला गया था उसके बाद डॉक्यूमेंटेशन के लिए छात्रों को 15 जुलाई 2021 से 5 अगस्त 2021 तक बुलाया गया उनका आरोप है कि आज लगभग 2 महीने से भी ज्यादा समय हो चुका है लेकिन परीक्षा का अंतिम परिणाम हमीरपुर चयन आयोग द्वारा अभी तक घोषित नहीं किया गया है।अभ्यर्थियों का कहना है कि इस परीक्षा के बाद जो भी परीक्षाएं हुई या जिनकी डॉक्यूमेंटेशन हुई उनमें से कई परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए जा चुके हैं,लेकिन टीजीटी मेडिकल टीजीटी नों मेडिकल शास्त्री भर्ती परीक्षा का अंतिम परिणाम अभी तक घोषित नहीं किया गया है।अभ्यर्थियों में अमन,राकेश,हरीश,ईशान,राकेश,घनश्याम,देवेंद्र,पंकज,डिंपल,देवराज इत्यादि ने चयन बोर्ड हमीरपुर से गुहार लगाई है कि शास्त्री भर्ती की अंतिम परीक्षा का परिणाम शीघ्र निकाला जाए ताकि सालों से बेरोजगारी का दंश झेल रहे शास्त्रियों को रोजगार मिल सके।