जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता से मिला अराजपत्रित कर्मचारी संघ।

ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज:- जल शक्ति विभाग मण्डल अर्की के अधिशाषी अभियंता विवेक कटोच से संगठन अराजपत्रित कर्मचारी संघ यूनिट अर्की प्रधान ओम प्रकाश व दाडला घाट यूनिट से उपाध्यक्ष अशोक अवस्थी की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधि मंडल मिला व शिष्टाचार भेंट की गई ।

प्रतिनिधि ने विवेक कटोच का अर्की मंडल में आने पर हार्दिक स्वागत किया गया । भेंट के दौरान फील्ड कर्मचारी वर्ग की लंबित मांगो के संदर्भ में भी आवश्यक चर्चा हुई । इस मौके पर अधिशाषी अभियंता ने कर्मचारी वर्ग की मांगो के समाधान हेतु आश्वस्त किया और सकारात्मक दृष्टि से कार्य करने का विश्वास दिलाया । इस मौके पर महासचिव दलीप सिंह,प्रेस सचिव अनिल कुमार,दिनेश ठाकुर व भुवनेश्वर शर्मा सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे ।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page