ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़/दाड़लाघाट
गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर गांधी युवा क्लब पारनु द्वारा खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में ग्राम पंचायत प्रधान केशव राम और उपप्रधान खेम राज वर्मा बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे।
क्लब के प्रधान हेमंत वर्मा ने बताया कि प्रतियोगिताओं में मुख्य खेल वॉलीबॉल,कबड्डी और शतरंज है जिसमे लगभग 20 टीमें भाग ले रही है।उन्होंने बताया कि गाँधी युवा क्लब पारनु द्वारा यह आयोजन पिछले 32 वर्षों से किया जा रहा है पिछले वर्ष कोरोना की वजह से यह आयोजन स्थागित किया गया था।इस वर्ष कोरोना नियमों का पालन करते हुए यह आयोजन आरम्भ किया गया।हेमंत वर्मा ने बताया कि 3 अक्टूबर को इस कार्यक्रम का समापन होगा।इस अवसर पर पूर्व प्रधान विद्या सागर,पूर्व उप प्रधान मनीराम वर्मा,वार्ड सदस्य विजय देवी,क्लब के उप प्रधान कुलदीप राठौर,हरिओम,नरेश ठाकुर,हेमराज शर्मा,महेन्द्र राठौर,दिनेश वर्मा,ज्ञान वर्मा,कमलेश कुमार,मनोज कुमार,भानु शर्मा सहित विभिन्न क्षेत्रों से आये ग्रामीण उपस्थित रहे।