ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़/दाड़लाघाट
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरयाँज की एनएसएस इकाई ने सफाई अभियान चलाकर राष्ट्र पिता महात्मा गांधी का जन्मदिन मनाया।एनएसएस प्रभारी दीपक ठाकुर ने बताया कि गांधी जयंती मनाने के लिए एनएसएस स्वयंसेवियों को वर्चुअल माध्यम से प्रेरित किया गया था।इस अवसर पर एनएसएस स्वयंसेवियों ने अपने घर-गांव में सफाई अभियान चलाकर राष्ट्र पिता के प्रति अपना सम्मान वयक्त किया।इसके अतिरिक्त एनएसएस स्वयंसेवियों ने भाषण,चित्रकला व कविता के माध्यम से भी राष्ट्र पिता के प्रति अपना सम्मान वयक्त किया।इस अवसर पर आयोजित गतिविधियों में कक्षा बारहवीं से उमेश,ज्योति त्यागी,दिक्षा व कक्षा ग्यारवीं से मनीषा,नीलम ठाकुर,शीतल ठाकुर व हेमलता के प्रयास अति सराहनीय रहे।प्रधानाचार्य प्रेम लाल नेगी ने वर्चुअल माध्यम से विद्यार्थियों को गांधी जयंती की शुभकामनायें दीं।प्रधानाचार्य ने अपने संदेश में कहा कि भारत को सवच्छ व सुन्दर बनाने में हमारा सक्रिय योगदान ही गांधी जी के प्रति हमारा सच्चा सम्मान होगा।प्रधानाचार्य ने विद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा गांधी जयंती पर आयोजित गतिविधियों की भी सराहना की।