ब्यूरो // दैनिक हिमाचल न्यूज अर्की :-
शिक्षा खंड धुंदन के अंर्तगत राजकीय प्राथमिक पाठशाला बनी मटेरनी के छात्र निखिल कौंडल व राजकीय प्राथमिक पाठशाला शेली के छात्र रजनीश का चयन जवाहर नवाेदय विद्यालय कुनिहार के लिए हुआ है। कोरोना काल में गुरूजनों द्वारा आनलाइन माध्यम से दी गई कोचिंग का परिणाम ही है कि आज इन छात्रों ने प्रवेश परीक्षा उतीर्ण की है। प्राथमिक स्कूल बनी मटेरनी की शिक्षिका रचना वर्मा ने बताया कि दोनो छात्र एक ही केंद्र के है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र से दो छात्रों के चयन से लोगों में खुशी है।
स्थानीय लोगों ने दोनों छात्रों को इस कामयाबी के लिए बधाई दी। इनकी सफलता क्षेत्र के बाकी छात्रों के लिए भी प्रेरणा बनी है। जवाहर नवोदय विद्यालय कुनिहार में छठी कक्षा में प्रवेश के लिए 11 अगस्त का प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था। इसमें बनी मटेरनी केंद्र से काफी छात्रों ने भाग लिया था। शिक्षिका रचना ने बताया कि प्रवेश परीक्षा में चयनित दोनों छात्रों के अभिभावक खेतीबाड़ी का कार्य करते है व आर्थिक रूप से भी संपन नही है।