ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज:- लक्ष्य कान्वेंट स्कूल मज्याट तथा बीएड प्रशिक्षुओं ने सामूहिक रूप से पर्यावरण दिवस मनाया।
इस दौरान नर्सरी के बच्चों से लेकर बीएड प्रशिक्षुओं ने गमलों व क्यारियों में औषधीय पौधों को रोपा तथा कैम्पस में पौधों के संरक्षण की शपथ ली ।
इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं क्विज, भाषण , नारा लेखन, पोस्टर मेकिंग आदि आयोजित की गई तथा बाद में मजयाट गांव में रैली निकाली गई ।
पर्यावरण संरक्षण नारों द्धारा लोगों को जागरूक किया। नुक्कड़ नाटक द्वारा भी पर्यावरण संरक्षण सन्देश लोगों तक पहुंचाया ।
डॉ कुसुम गुप्ता प्रधानाचार्या तथा सभी अध्यापकों ने छात्रों को पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया और उन्हें कम से कम एक पौधा कैम्पस में लगाने के लिए कहा तथा प्रतिदिन उस पौधे की देखरेख करने को कहा ।