ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- लक्ष्य कॉन्वेंट स्कूल मंजयाट में सिल्वर जोन दिल्ली के सौजन्य से सभी विषयों पर ओलऺपियाड प्रतियोगिता आयोजित की गई । इस प्रतियोगिता में 160 छात्रों ने भिन्न-भिन्न विषयों में भाग लिया ।
सभी छात्रों का प्रदर्शन बहुत उत्साहवर्धक रहा । छात्रों ने 8 स्वर्ण, 6 रजत तथा 4 कांस्य पदक जीते । चतुर्थ कक्षा की छात्रा कुमारी अनविता ने गणित, अंग्रेजी तथा विज्ञान विषयों में स्वर्ण तथा रीज़निंग एप्टीट्यूड में रजत पदक हासिल किया । इसी प्रकार नौंवीं कक्षा की छात्रा निष्ठा ने अंग्रेजी, सातवीं कक्षा के सूर्यांश ने विज्ञान,आठवीं कक्षा की श्रेया गुप्ता ने विज्ञान, नौंवीं कक्षा के हिमांशु कश्यप,वंश ठाकुर,मोहित वर्मा ने विज्ञान विषय में स्वर्ण पदक हासिल किए । इसके अतिरिक्त नौंवीं कक्षा के शौर्य गुप्ता ने विज्ञान ,सातवीं कक्षा की खुशबू ने विज्ञान, आठवीं कक्षा के नैतिक भार्गव ने विज्ञान विषय मे रजत पदक हासिल किए ।
इसके साथ ही नौंवी कक्षा के छात्र रैकस औधया ने हिन्दी व अंग्रेजी, मिताली ने विज्ञान व मृदुल ने विज्ञान विषय में रजत पदक प्राप्त किए । विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ कुसुम गुप्ता ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी तथा उनसे इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया । उन्होंने इसका सारा श्रेय अध्यापकों को देते हुए उनका आभार व्यक्त किया ।