दैनिक हिमाचल न्यूज़,ब्यूरो।
अर्की,उपमंडल के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत शहरोल के गांव डाबरी में एक युवक की करंट लगने के कारण मौत हो गई । पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक जतिन सुपुत्र नरेश कुमार उम्र 13 वर्ष ग्राम पंचायत शहरोल के ग्राम डाबरी,डाकघर शहरोल का निवासी था जो शहरोल में नौवीं कक्षा में पढता था । जतिन दोपहर के समय अपनी गौशाला में अपने पशुओं को चारा देने के लिए गया हुआ था ।जहां पर उसकी टोका मशीन(चारा काटने की) में अर्थ होने के कारण मौत हो गई ।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दाडलाघाट प्रताप सिंह ने बताया कि युवक की करंट लगने के कारण मौत हुई है तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए अर्की अस्पताल लाया गया है । जहाँ शव का पोस्टमार्टम करवाने के पश्चात शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है ।