दैनिक हिमाचल न्यूज़, ब्यूरो ।
अर्की, उपमण्डल की बुईला-कोयल-सनोग सड़क मार्ग पर बुईला के समीप सड़क पर पानी जमा होने से गाड़ियों व राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । रोजाना इस सड़क मार्ग से आवागमन करने वाले वाहन चालक व राहगीर पुरुषोत्तम लाल मेहरचंद,चिंता देवी,जय सिंह,कुलदीप सिंह,विनोद ठाकुर, ओम प्रकाश व संतराम सहित अन्यो का कहना है कि इस सड़क मार्ग से वह रोज गुजरते है । लेकिन बरसात के कारण बुईला के समीप सारा पानी सड़क पर खड़ा हो रहा है जिससे सड़क धसने का खतरा बना हुआ है। क्योंकि कुछ माह पूर्व इस स्थान पर डंगा गिर गया था,जिस कारण यह रोड़ कई दिनों तक बन्द पड़ा रहा । उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग अर्की द्वारा इस सड़क को गाड़ियों की आवाजाही के लिए कटिंग करके तो खोल दिया था लेकिन पानी निकासी के लिए नालियों का निर्माण न होने से पानी सड़क पर खड़ा हो रहा है।
लोगों ने विभाग से इस स्थान पर जल्द से जल्द डंगा लगाने व इस सड़क की स्थिति में सुधार करने का आग्रह किया है । इस बारे लोक निर्माण विभाग अर्की के एसडीओ जेपी शर्मा ने कहा कि जल्द ही मौके पर जेसीबी भेज कर सड़क को दुरुस्त करवा दिया जाएगा ।