दैनिक हिमाचल न्यूज, ब्यूरो ।।
दाड़लाघाट:-पुलिस थाना दाड़लाघाट के अंर्तगत आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रजनी देवी पत्नी बेलिराम ठाकुर गांव कज्यारा (दानोघाट) ने अपने ब्यान के आधार पर शिकायत में कहा कि अपनी गौउशाला मे अपनी बेटी के साथ पशुओ को घास डालने गई थी तो पशुओ को घास डालने के पश्चात गौउशाला का दरवाजा बंद किया और दरवाजे की कुण्डी को बन्द करने लगी उसी समय गोली के चलने की आवाज आई और हाथ की हथैली में अंगुठे के पास आप पार हो गई और इसके हाथ से खून बहने लगा। इसकी बेटी ने गांव के लोगो को मौका पर बुलाया व इसे प्राथमिक उपचार दिया गया।
शिकायतकर्ता ने कहा कि यह किसी अनजान व्यक्ति द्धारा शिकार के मकसद से बंदूक से फायर किया था जिस कारण गोली इसके हाथ मे लग गई।पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए 336,337 आईपीसी की धारा 25-54-59 के तहत आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ठाकुर ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है तथा आगामी छानबीन शुरू कर दी है।