ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- नेशनल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल धुन्दन में जमा एक कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा जमा दो कक्षा के विद्यार्थियों हेतु विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
शिक्षण संस्थान की प्रधानाचार्य भीमा वर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।कार्यक्रम का आगाज मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर किया।जमा एक कक्षा के छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
प्रधानाचार्य भीमा वर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए विदा होने वाले छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की और आशा जताई कि वे आगे जाकर अपने विद्यालय,माता-पिता व क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे,साथ ही बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य बीआर वर्मा और स्कूल का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।