ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- कल्याण विभाग के सौजन्य से ग्राम पंचायत बनोह खरडहट्टी में अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार (निवारण) अधिनियम 1955 के अंतर्गत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में तहसील कल्याण अधिकारी अर्की डा. गौतम कुमार शर्मा ने कल्याण विभाग द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान संबंधित अधिनियम के संदर्भ में विधि विशेषज्ञ अधिवक्ता रमण शर्मा द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर स्थानीय पंचायत के प्रधान केडी पाल, उप प्रधान नवीन कुमार व वार्ड सदस्यों सहित ग्राम पंचायत के सभी वर्गों के लोगों ने जानकारी का लाभ उठाया, विशेषकर महिलाओं ने बड़ी संख्या में शिविर में उपस्थिति दे कर आयोजन को सफल बनाया।