ब्यूरो/दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट
हिमाचल प्रदेश विद्युत परिषद सेवानिवृत्त वेलफेयर एसोसिएशन दाड़लाघाट एवं नम्होल यूनिट की मासिक बैठक हुई।बैठक की अध्यक्षता बीएस दुरानी ने की।बैठक में सब मंडल दाड़लाघाट व सब मंडल नम्होल के सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने भाग लिया।महासचिव प्रेम केशव ने बताया कि बैठक में महंगाई भक्तों की किस्तों को जारी करने का आग्रह प्रदेश सरकार एवं बोर्ड प्रबंधन से किया गया।सदस्यों ने कहा कि पुरानी मांग कई सालों से प्रदेश सरकार के पास जिसमें 65,70,75 व 80 वर्ष पूर्ण करने के बाद 5-10-15 व 20% भत्ते को बेसिक पेंशन में समायोजित करने बारे सरकार से कई बार आग्रह किया जा चुका है।बैठक में सेवानिवृत्त कर्मचारियों द्वारा पंजाब पे कमीशन की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सुविधा प्रदान करने का भी आग्रह किया गया।सदस्यों द्वारा प्रदेश सरकार व विद्युत परिषद मैनेजमेंट से आग्रह किया गया कि बिजली कानून 2020 जो बिजली बोर्ड कर्मचारियों एवं पेंशनरों के ऊपर थोपा जा रहा है,उसके खिलाफ रोष भी जताया गया इस बिजली कानून के थोपने से गरीब उपभोक्ता भी दायरे में लाए जा रहे हैं,जो बहुत ही निंदनीय है।बैठक में 2003 के बाद बहुत से सेवानिवृत्त कर्मचारियों द्वारा अपनी पेंशन बारे मुद्दा रखा तथा सरकार से आग्रह किया गया कि इन कर्मचारियों को पुरानी पेंशन की बहाली की जाए।इस अवसर पर सुखराम नड्डा,बीएस दुरानी,प्रेम केशव,नंदलाल,धनीराम,जगन्नाथ,ओम प्रकाश शर्मा,लच्छू राम,फुलू राम,प्रेमलाल,चेतराम,बालक राम,राम लाल,दिल्लू राम,बद्रीनाथ सहित अन्य सदस्यों ने भाग लिया।