ब्यूरो/दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुंदन की एनएसएस इकाई ने “अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस” आभासी कक्ष के माध्यम से मनाया।इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी पीसी बट्टू ने छात्रों को साक्षरता के विषय में जानकारी प्रदान कीlनिरक्षरता समाज पर एक कलंक है।21वीं शताब्दी में भी लोग निरक्षर है,यह उस देश के लिए चुनौती है।यद्यपि स्वतंत्रता के बाद भारत ने साक्षरता दर में बढ़ोतरी की है,लेकिन अभी भी हम 72% से आगे नहीं बढ़ पाए हैं।साक्षरता के लिए ज्योतिबा फूले,सावित्री बाई फूले व डाॅ भीम राव अंबेडकर को यह सामाज युगों तक याद रखेगा।इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर के अतिरिक्त वाणिज्य प्रवक्ता नरेंद्र कपिला,अमर सिंह व कार्यक्रम अधिकारी अनिता ने भी ऑन लाइन भाग लिया।प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने सभी स्वयंसेवीयों व उपस्थित अध्यापकों के इस प्रयास की सराहना की।
