हनुमान बड़ोग में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय एकजुटता दिवस

ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- राजकीय उच्च विद्यालय हनुमान बडोग में “अंतरराष्ट्रीय एकजुटता दिवस मनाया गया।इसकी अध्यक्षता मुख्याध्यापक पीसी बट्टू ने की।इस अवसर पर पटेल सदन के छात्र विशाल ने “अंतरराष्ट्रीय एकजुटता दिवस” अपने विषय का प्रतिपादन किया।

मुख्याध्यापक पीसी बट्टू ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि यह दिवस प्रति वर्ष 20 दिसम्बर को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मानवता को एकजुट करने के लिए मनाया जाता है।

इसकी शुरुआत की घोषणा संयुक्तराष्ट्र ने 22 दिसम्बर 2005 को की थी।इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य विश्व में मानवीय मूल्यों को लेकर जागरूक करना है।इससे चुनौतियों का सामना प्रभाव पूर्ण रूप से किया जा सकता है।

विकास शील देशों में निर्धनता मानव जाति के लिए एक अभिशाप है।बढता वायु प्रदूषण पृथ्वी के अस्तित्व के लिए गंभीर खतरा है।इसलिये विश्व के सभी देशों को एक साथ मिलकर काम करना होगा।विश्व को वैज्ञानिक विकास के साथ संवेदनशील बनना होगा।इस अवसर पर नरेंद कुमार,तृप्ता,प्रकाश,मनोज,धर्मपाल,हेमराज,विनोद कुमार,जय प्रकाश सहित अन्य उपस्थित रहे।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page