ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज :- राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुंदन में 74वां एनसीसी दिवस मनाया गया।एनसीसी अधिकारी सुमन बट्टू के नेतृत्व में कैडेट्स ने ड्रिल की।कैडेट पंकज व कृतिका ने एनसीसी के बारे में बताया।एनसीसी सबसे बड़ा युवा संगठन है जिसकी स्थापना 15 जुलाई 1948 को हुई थी।
एनसीसी कैडेट्स में एकता और अनुशासन की भावना भरता है जो उन्हें एक सेकुलर दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रेरित करता है।सभी एनसीसी कैडेट्स ने चित्रकला,आर्टिकल व भाषण के माध्यम से एनसीसी दिवस पर गतिविधियों में भाग लिया।