ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) के यूजी बीएससी, बीए, बीकॉम प्रथम वर्ष के खराब रहे परीक्षा परिणाम पर प्रदेश भर में हो रहे विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए विवि प्रशासन ने विद्यार्थियों के लिए राहत भरा फैसला लिया है। जिसमे निर्णय लिया गया है कि पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करने वाले प्रथम वर्ष में फेल हुए विद्यार्थी पुनर्मूल्यांकन के नतीजे आने तक द्वितीय वर्ष की पढ़ाई जारी रख सकेंगे।
इस संबंध में एचपीयू के कुलसचिव ने मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी है।जिसमे ऐसे विद्यार्थियों को द्वितीय वर्ष की कक्षाएं जारी रखने की सशर्त अनुमति दी है। अधिसूचना में साफतौर पर कहा गया है की जिन फेल विद्यार्थियों ने पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन नहीं किया है, वे द्वितीय वर्ष की पढ़ाई जारी नहीं रख पाएंगे। वहीं जिन विद्यार्थियों ने पुनर्मूल्यांकन का आवेदन किया है। उन्हें बाकायदा शपथ पत्र में लिखकर देना होगा कि यदि वे पुनर्मूल्यांकन के नतीजों में फेल होते हैं, तो वह वापस प्रथम वर्ष की पढ़ाई करेंगे।
साथ ही प्रथम वर्ष में पर्यावरण विज्ञान (ईवीएस) में फेल हुए हजारों विद्यार्थियों को भी विवि प्रशासन बड़ी राहत दे सकता है। इस विषय को पढ़ाने वाला कोई शिक्षक न होने से विषय को पढ़ने वाले विद्यार्थियों को पेश आई दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए विवि प्रशासन इन छात्रों को राहत देने पर विचार कर रहा है। विवि के अधिष्ठाता अध्ययन और खराब परीक्षा परिणाम की जांच कर रही कमेटी के अध्यक्ष प्रो. कुलभूषण चंदेल ने कहा कि इस मामले में प्रति कुलपति से बातचीत कर राहत देने के बारे में विचार किया जा रहा है।(साभार- सूत्र)