ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- सुभाष नेहरू युवक मंडल डाडल व देवधार युवक मंडल सोयली ने नेहरू युवा केंद्र सोलन के सौजन्य से द हंस फाउंडेशन के साथ मिलकर ग्राम डाडल व ग्राम सोयली में एक सेवा कैंप का आयोजन किया। इस शिविर में दोनों गांवों के बहुत से ग्रामीणों नेअपने स्वास्थ्य की जांच करवाई।

लोगों ने इस स्वास्थ्य शिविर में अपने स्वास्थ्य से जुड़ी हुई सभी समस्याओं की मेडिकल जांच करवाई व दवाईयां भी ली ।

इस शिविर में सुभाष नेहरू युवा मंडल के प्रधान तिलक राज वर्मा और युवक मंडल सोइली के प्रधान विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान साथ लगते अन्य गांवों के लोग भी इस स्वास्थ्य शिविर में अपने स्वास्थ्य की जांच करवाने पहुंचे। सुभाष नेहरू युवक प्रधान तिलक राज ने नेहरू युवा केंद्र सोलन का आभार व्यक्त किया जिन्होंने यह कार्यक्रम युवा मंडलों को प्रदान किया ।




