ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज :- देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हालही मे किसी एक जनसभा मे किन्नौर के आलू ड्रोन से मंडी तक पहुंचाने की बात कही और लोगो ने सोशल मीडिया पर इस पर असम्भव कहकर बातो को मजाकिया रूप मे लिया लेकिन यह बात सच साबित हुई है किन्नौर के निचार गाँव मे ड्रोन के माध्यम से सेब ढोने क़ा काम ड्रोन ने शुरू कर दिया है।