ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) दाड़लाघाट के ट्रांसपोर्टरों को पिछले कई दिनों से अंबुजा के रोपड़ प्लांट में बैकलोड (वापसी) नहीं दी जा रही है।यह बात दाड़ला के ट्रक ऑपरेटर परस राम ने प्रेस को जारी ब्यान में कही।उन्होंने कहा कि जिसका कारण रोपड़ प्लांट ओर वहां के स्थानीय लोग,बैकलोड न देने की बात कर रहे हैं।जिसके चलते वहां प धरना दे रखा है।उन्होंने स्थानीय गाड़ियां के ड्राइवरों के साथ मार पीट भी की है।परस राम ने कहा कि 10 नवंबर को रात को नालागढ़ से बाहरी लोगों के द्वारा बैकलोड की गाड़ियां दाड़लाघाट पहुंच गई।इसके चलते इसी विषय पर 11 नवंबर को समस्त सभाओं की एक आपात बैठक दाड़लाघाट के अंबुजा सभागार में आयोजित हुई।बैठक में एसडीटीओ से जयदेव कौंडल,एडीकेएम से पदम,अनिल गुप्ता,नरेश,गोल्डन से हेमंत,बाघल से सुरेश,नरेश दीपू,अनु,माइनिंग ग्याना से दयाराम,अनिल,विक्रम,जयदेव व यशपाल सहित अन्य सदस्यों ने भी भाग लिया।बैठक में सर्वसहमति निर्णय लिया कि भविष्य में जब इस तरह के मुद्दे पे कोई बात होगी तो सभी सभाओं को कंपनी द्वारा लिखित रूप से सूचित किया जाएगा।उन्होंने कहा कि 11 नवंबर को गाड़ियां बैकलोड लेकर नालागढ़ से आई थी वो कंपनी द्वारा तुरंत प्रभाव से बंद कर दी गई है।