ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- पुलिस स्टेशन अर्की के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटली में बीती रात ताले तोड़ कर चोरी करने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार धर्म चन्द पुत्र राम लाल निवासी गांव घुमारी डा0 शालाघाट तह0 अर्की ने शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 11-11-2022 को सुबह इसके बड़े भाई चन्द्रमणी शर्मा ने उसे फोन पर सूचित किया है कि उसके घऱ के ताले टूटे पड़े है और घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है।
![](https://dainikhimachalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/IMG_20221111_180508-1024x683.jpg)
धर्मचन्द के अनुसार वह शिमला में सरकारी नौकरी करता हैं नौकरी से अवकाश लेकर अपने घऱ गांव घुमारी पर आकर देखा की उसके घर की अलमारी तथा घऱ के छः ताले टूटे पड़े है। तथा घर से 30,000/- रुपया तथा चांदी की पाईल तथा चुडिया तथा छाप व अन्य छोटा मोटा सामान गायब है।
मामले की पुष्टि डीएसपी दाड़लाघाट द्वारा की गई उन्होंने बताया कि आईपीसी की धारा457,380 के तहत मामला दर्ज जांच शुरू कर दी गई।
![](https://dainikhimachalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/IMG_20221006_195916-1024x407.jpg)
![](https://dainikhimachalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/Screenshot_2021_1018_005109-1.jpg)
![](https://dainikhimachalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/15903198607853592182597401847613-1.png)
![LIC](https://dainikhimachalnews.com/wp-content/uploads/2023/01/IMG_20220127_210155-2.jpg)