दैनिक हिमाचल न्यूज़,दाड़लाघाट/ब्यूरो
दाड़लाघाट में चलती फिरती एक्स सर्विस मैन कैंटीन का शुभारंभ को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें हिमको के चैयरमेन व भाजपा उपाध्यक्ष रत्न सिंह पाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।उन्होंने इस मौके पर रिबन काट व दीप प्रज्वलित कर बिक्री कार्यक्रम का शुभारंभ किया।रत्न सिंह पाल ने भूतपूर्व सैनिक लीग दाड़लाघाट भराड़ीघाट को बधाई देते हुए कहा कि संचालन मंडल ग्राहकों का बेहतर ढंग से स्वागत करें और उनके सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहे।उन्होंने कहा कि भाजपा का उद्देश्य है कि पहले देश उसके बाद पार्टी उसके बाद मैं।उन्होंने कहा कि देश सैनिकों का ऋणी है।उन्होंने कारगिल के युद्ध पर भी प्रकाश डाला और सभी वीर सैनिकों को याद किया। उन्होंने बताया कि इस चलित केंटीन से यहाँ की 28 पंचायतों के तीन सौ सैनिक परिवारों को लाभ मिलेगा।इस अवसर पर केंटीन ऑफिसर कर्नल विजय कुमार ने कहा कि एकता में ही बल है व सभी को सभी के हितों की बात करनी चाहिए।उन्होंने सभी सैनिकों से कहा कि जिनके केंटीन कार्ड नहीं बने है वो सभी अपने कार्ड बनवा लें।उन्होंने कहा कि सैनिक इस सेवा का लाभ ऑनलाइन भी ले सकते हैं। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य दाड़लाघाट वार्ड हीरा कौशल,भूतपूर्व सैनिक लीग के प्रधान हीरालाल,भूतपूर्व सैनिक ट्रक सोसायटी के प्रधान रोशनलाल ठाकुर,पंचायत प्रधान रौडी रीना देवी,प्रधान बरायली रीता देवी,प्रधान दाड़लाघाट बंसी राम भाटिया,उप प्रधान बरायली कृष्ण चंद भट्टी,उपप्रधान दाड़लाघाट हेमराज,भाजपा जिला सचिव राकेश गौतम,किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष जगदीश्वर शुक्ला,बंटू शुक्ला,खेमराज,धर्मपाल धर्मा,बाबूराम,मदन,बृजलाल,भूतपूर्व सैनिक लीग के सभी सदस्यों सहित अन्य लोग मौजूद रहे।