ब्यूरों, दैनिक हिमाचल न्यूज :-प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव एवं बलेरा वार्ड से पंचायत समिति सदस्य शशिकांत शर्मा स्थानीय समस्याओं को लेकर डीसी सोलन कृतिका कुलहरी से मिले।

जानकारी देते हुए शर्मा ने बताया कि उन्होंने जिलाधीश से कुंहर पंचायत के कोलुटरा गांव में एम्बुलेंस सड़क मार्ग के लिये एक लाख की राशि की स्वीकृति की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने अर्की से स्वावा बस सेवा को बहाल के लिये व शिमला-जघून बस सेवा को शहरोल, डाडल से वाया भूमती से जघून करने का ज्ञापन भी दिया।






